तेलीडीह से सेक्टर 12 जानेवाली सड़क वर्षों से है जर्जर
चास. तेलीडीह से सेक्टर 12 जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. लगभग एक किमी लंबी इस सड़क से रोजाना कई लोग गुजरते हैं, जिनमें अधिकांश बीएसएल कर्मी होते हैं. निगम क्षेत्र के गरगा नदी से सटे सेक्टर 12 जाने के लिये संपर्क पथों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. रात में भी सड़क से […]
चास. तेलीडीह से सेक्टर 12 जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. लगभग एक किमी लंबी इस सड़क से रोजाना कई लोग गुजरते हैं, जिनमें अधिकांश बीएसएल कर्मी होते हैं. निगम क्षेत्र के गरगा नदी से सटे सेक्टर 12 जाने के लिये संपर्क पथों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. रात में भी सड़क से बीएसएल कर्मी ड्यूटी आना-जाना करते हैं.
हालांकि गरगा नदी के पार यह सड़क बीएसएल के अधीन है, लेकिन इस सड़क को बीएसएल ने मरम्मत कराना ही छोड़ दिया है. रात की ड्यूटी में जाने वाले लोग जर्जर सड़क के कारण दुर्घटना के शिकार होते हैं. इस सडक से बांधगोड़ा, तेलीडीह, खेदाडीह, भांगा बाजार, बी ब्लॉक आदि गांव के हजारों लोग बोकारो शहर जाने के लिए उपयोग करते हैं. लेकिन प्रबंधन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इस दिशा में नगर निगम भी गंभीर नहीं है.
बना रहता है भय : रात होते ही यह सड़क अंधेरा में डूब जाता है. इस दौरान यहां लूट, छिनतई आदि का भय बना रहता है. कई बीएसएल कर्मी रात की ड्यूटी कर इसी सड़क से आना जाना करते है. रात में सेक्टर 12 थाना की पेट्रोलिंग टीम भी सड़क पर गश्ती कम ही करते हुये दिखायी देते है. लोग भय व अंधेरे में आना जाना कर रहे है.