बीओआइ अॉफिसर्स एसो. ने डीआइजी को सौंपा ज्ञापन
बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया अॉफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रांतीय महासचिव सुनील लकड़ा के नेतृत्व में कोयला क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार से मिला और एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों बांधगोड़ा के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर हुए हादसे में मौत के बाद हुए उत्पात के मामले में एक बैंक कर्मी की […]
बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया अॉफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रांतीय महासचिव सुनील लकड़ा के नेतृत्व में कोयला क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार से मिला और एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों बांधगोड़ा के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर हुए हादसे में मौत के बाद हुए उत्पात के मामले में एक बैंक कर्मी की गिरफ्तारी की निंदा की. मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को सजा व निर्दोष को मुक्त करने की मांग की.
डीआइजी को बताया कि हादसे में मृत बीएसएल कर्मी का पुत्र ज्योति कुमार सिंह बैंक कर्मी हैं. पुलिस ने उत्पात के मामले में उसे भी
गिरफ्तार किया है. प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रकाश उरांव, सहायक महासचिव बोकारो कृष्ण मुरारी, सहायक महासचिव धनबाद के रामेंद्र प्रसाद और यूएफबीयू
के जिला संयोजक एसएन दास आदि थे.