रांची से गोमिया लौट रही थी बारात, ट्रेकर ट्रक से टकरायी दो की मौत, आठ घायल

गोमिया. गोला के समीप सिकदरी घाटी में मंगलवार तड़के ट्रेकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गये. दोनों मृतक व सभी घायल गोमिया के महुआटांड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी ट्रेकर से रांची बरात गये थे. लौटने के दौरान घटना हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 10:49 AM
गोमिया. गोला के समीप सिकदरी घाटी में मंगलवार तड़के ट्रेकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गये. दोनों मृतक व सभी घायल गोमिया के महुआटांड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी ट्रेकर से रांची बरात गये थे. लौटने के दौरान घटना हुई. जानकारी के अनुसार महुआटांड थाना क्षेत्र के धवैया गांव से सोमवार की शाम बरात रांची गयी थी.

ट्रेकर में कुछ बराती व बैंड पार्टी के लोग सवार थे. लौटने के दौरान मंगलवार तड़के सिकदरी घाटी में ट्रेकर एक एलपी ट्रक टकरा गयी. इससे ट्रेकर चालक झगरू महतो तथा एक अन्य करण करमाली की मौत हो गयी. जबकि आठ लोग घायल हो गये.

घायलों में प्रभाकर कुमार, रोहित लाल महतो, मिथलेश महतो, मनोज करमाली, टेकलाल महतो, बसंत करमाली, कुंदन करमाली, गोपाल करमाली, महेंद्र करमाली, रंजीत करमाली आदि शामिल है. सभी का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है. घटना के बाद धवैया गांव में मातम है.

Next Article

Exit mobile version