पर्वतपुर में बीसीसीएल कर्मी से दिनदहाड़े 46 हजार रुपये की लूट

तलगड़िया. पर्वतपुर इंदटांड़ के बीच बनगड़िया ओपी से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बीसीसीएल कर्मी जनार्दन शेखर (53 वर्ष) से 46 हजार रुपये लूट लिये गये. घटना मंगलवार को दिन दो बजे की है. भांडारी बांध के श्री शेखर सुदामडीह में ऑपरेटर पर कार्यरत हैं. बैंक ऑफ इंडिया, बाटबिनोर से 46, 700 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 10:49 AM
तलगड़िया. पर्वतपुर इंदटांड़ के बीच बनगड़िया ओपी से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बीसीसीएल कर्मी जनार्दन शेखर (53 वर्ष) से 46 हजार रुपये लूट लिये गये. घटना मंगलवार को दिन दो बजे की है. भांडारी बांध के श्री शेखर सुदामडीह में ऑपरेटर पर कार्यरत हैं. बैंक ऑफ इंडिया, बाटबिनोर से 46, 700 रुपये निकासी की.

मोपेड से जा रहे थे. तलगड़िया मुख्य पथ से जैसे ही भांडरी बांध का रास्ते पर पहुंचे कि पीछे से आयी एक बाइक ने उनकी मोपेड को धक्का मार दिया.

इससे श्री शेखर गिर गये. बाइक पर सवार दो लुटेरों ने चाकू का भय दिखा कर उनसे 40 हजार व गाड़ी की डिक्की से छह हजार रुपया लूट लिया. इसके बाद लुटेरे बाइक से चास की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही सदर चास डीएसपी महेश कुमार, चास मु. थाना व बनगड़िया पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया बाटबिनोर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच भी की गयी.

Next Article

Exit mobile version