बोकारो. हरला थाना पुलिस ने बुधवार को चिटाही गांव स्थित एक अवैध महुआ शराब अड्डा को ध्वस्त किया. संचालक चास निवासी शशि कुमार व उत्तम दत्ता को गिरफ्तार किया. पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हरला थानेदार सह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया : बुधवार को सूचना मिली कि चिटाही गांव में कुछ लोग बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाने का काम कर रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने अड्डा की घेराबंदी कर छापामारी की. पुलिस ने 50 लीटर तैयार महुआ शराब, 10 ड्रम व शराब बनाने का कई बरतन जब्त किया. 30 ड्रम में जावा महुआ रखा हुआ था. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.