14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा में लगेंगे 337 करोड़ के सात प्रोजेक्ट

बोकारो: बियाडा में 337 करोड़ के सात प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी है. डीसी सह बियाडा एमडी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी व लैंड एलॉटमेंट कमेटी की संयुक्त बैठक में इसे हरी झंडी दी गयी. कमेटी ने ओएनजीसी को ऑपरेशनल बेस, स्नैक्स की कंपनी एसआर इंटरप्राइजेज, बजरंग स्टील […]

बोकारो: बियाडा में 337 करोड़ के सात प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी है. डीसी सह बियाडा एमडी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी व लैंड एलॉटमेंट कमेटी की संयुक्त बैठक में इसे हरी झंडी दी गयी. कमेटी ने ओएनजीसी को ऑपरेशनल बेस, स्नैक्स की कंपनी एसआर इंटरप्राइजेज, बजरंग स्टील व नील नारायण को प्रोजेक्ट लगाने के लिए स्वीकृति दी है.
तीन अन्य प्राजेक्ट को सशर्त स्वीकृति दी गयी है. आवश्यक कागजात आदि कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये जाने पर उन्हें प्रोजेक्ट लगाने की इजाजत मिलेगी. इन सभी सात प्रोजेक्ट के जमीन पर उतरने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
अगली बैठक 29 जून को : कुछ प्रोजेक्ट को एमएसएमइ का तकनीकी जांच प्रतिवेदन नहीं मिला था. इसके कारण उन प्रोजेक्ट पर चर्चा नहीं की जा सकी. बियाडा एमडी ने एमएसएमइ को 10 प्रोजेक्ट का तकनीकी जांच प्रतिवेदन 28 जून के पूर्व देने का निर्देश दिया. बियाडा एमडी ने अगली पीसीसी की बैठक 29 जून को निर्धारित की है.
ओएनजीसी करेगा 175 करोड़ का निवेश
ओएनजीसी पर्वतपुर व गोमिया में कोल बेड मिथेन का दोहन करेगा. इसके लिए बियाडा में वह अपना ऑपरेशनल बेस बनायेगा. इस प्रोजेक्ट पर वह 175 करोड़ का निवेश करेगा.
सात प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गयी है. इसमें तीन प्राजेक्ट को सशर्त स्वीकृति है. इन सातों प्रोजेक्ट में 337 करोड़ का निवेश होगा. सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ओएनजीसी का है.
राय महिमापत रे, एमडी बियाडा सह उपायुक्त, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें