कोयले की कमी के कारण TTPS की एक यूनिट बंद, रांची समेत कई जिलों में बिजली संकट
ललपनिया : टीटीपीएस में कोयले की कमी क चलते एक नंबर यूनिट को बंद कर दिया गया है. एक नंबर यूनिट से 170-180 विद्युत मेगावाट उत्पादन हो रहा है. परियोजना में 20से 25 एम टी कोयला बचा है, जिससे एक यूनिट 7 से 8 दिन तक चलाया जा सकता है. कोयले की कमी को पाटने […]
ललपनिया : टीटीपीएस में कोयले की कमी क चलते एक नंबर यूनिट को बंद कर दिया गया है. एक नंबर यूनिट से 170-180 विद्युत मेगावाट उत्पादन हो रहा है. परियोजना में 20से 25 एम टी कोयला बचा है, जिससे एक यूनिट 7 से 8 दिन तक चलाया जा सकता है. कोयले की कमी को पाटने के लिये टीवीएनएल के अधिकारी प्रयासरत है. ज्ञात हो कि कोयले की कमी से राज्य की राजधानी रांची के अलावा कई जिले प्रभावित हो सकते हैं.