व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट

गोविंदपुर/गांधीनगर : गोमिया थाना क्षेत्र के कथारा चिलका पुल के समीप रविवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने जरीडीह बाजार के खाद्यान्न व्यवसायी रामजी लाला को जख्मी कर डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिया. श्री लाला अपनी वैगनआर कार संख्या जेएच 09 बी-3105 से गोमिया से तकादा कर जरीडीह बाजार लौट रहे थे. उनके साथ चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 3:02 AM

गोविंदपुर/गांधीनगर : गोमिया थाना क्षेत्र के कथारा चिलका पुल के समीप रविवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने जरीडीह बाजार के खाद्यान्न व्यवसायी रामजी लाला को जख्मी कर डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिया. श्री लाला अपनी वैगनआर कार संख्या जेएच 09 बी-3105 से गोमिया से तकादा कर जरीडीह बाजार लौट रहे थे. उनके साथ चालक उमेश महतो व एक चायपत्ती कंपनी के एजेंट सतीन कुमार भी कार पर सवार थे. अपराधियों ने तीनों की पिटाई भी की.

घायल श्री लाला का इलाज डीवीसी अस्पताल बोकारो थर्मल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, गोमिया के सअनि डीके सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी.

ओवरटेक कर कार को रोका : व्यवसायी रामजी लाला, चायपत्ती एजेंट सतीन व चालक उमेश महतो गोमिया से तकादा लौट रहे थे, तभी चिलका पुल के समीप हेलमेट पहने दो अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रोका. पीछे सीट पर बैठे व्यवसायी रामजी लाला के सिर पर रिवाल्वर के बट प्रहार कर दिया. उनकी दोनों जेब में रखे रुपये छीन लिया. अपराधियों ने चालक व एजेंट सचिन के साथ भी मारपीट की. घटना के समय रोड पर गुजर रहे कुछ राहगीरों को कट्टा दिखा कर अपराधियों ने भगा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोमिया की ओर भाग गये. एक के हाथ में रिवाल्वर तथा एक के हाथ में चाकू था. घायल व्यवसायी के सिर व हाथ में चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version