10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन बैग नहीं रखने का लिया संकल्प

चास: ‘प्रभात खबर’ की ओर से गुरुवार को चास बाइपास रोड स्थित तेलीडीह मोड़ को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. चौथे दिन प्रभात खबर का अभियान तेलीडीह मोड़ स्थित दुकानों व फल विक्रेताओं सहित आसपास के दुकानों में चलाया गया. दुकानदारों ने भी […]

चास: ‘प्रभात खबर’ की ओर से गुरुवार को चास बाइपास रोड स्थित तेलीडीह मोड़ को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. चौथे दिन प्रभात खबर का अभियान तेलीडीह मोड़ स्थित दुकानों व फल विक्रेताओं सहित आसपास के दुकानों में चलाया गया.
दुकानदारों ने भी संकल्प लिया कि वे पॉलिथीन का थैला नहीं रखेंगे, ताकि लोग प्रयोग ना कर सके. अभियान को ह्यूमन बिंग डेवलपमेंट सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व ग्राहकों के बीच लगभग 150 जूट के थैले बांटे. सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग बंद करने की अपील की. साथ ही पॉलिथीन के थैलों को यहां-वहां ना फेंककर डस्टबिन में डालने का आग्रह किया और सामान लेने व देने के लिये जूट के थैले बांटे. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक आम जन-जीवन के साथ भूमि को काफी क्षति पहुंचा रहा है. सोसाइटी के युवाओं ने अभियान में शामिल होकर ग्राहकों व दुकानदारों को चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की.
अभियान को सफल बनाने की अपील : श्री गुप्ता व अन्य ने प्रभात खबर के इस अभियान को जनहित में बताया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान लोगों के भलाई के लिये है. अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिये. जिस तरह चास स्वच्छता में नंबर वन बना है, उसी तरह चास को सबसे पहले पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाना है. इसके लिये अभियान को जोर-शोर से समर्थन करना पड़ेगा. मौके पर सोसाइटी के कंचन चटर्जी, दिलीप धर, शिव कुमार बाउरी, शिवा कुमार, शुभम सागर, मोनू भारतीय, विक्रम बाउरी, गोऊर बाउरी, शुभम सिंह, चंदन कुमार, संजय बाउरी, शुभम सेन, विवेक बाउरी, झुमा कुमार, राकेश कुमार, राजन बाउरी, विक्की कुमार, वीरु कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें