प्रतिनिधिमंडल ने की बोकारो से गरीब रथ चलाने की मांग

बोकारो. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से उत्पन्न समस्या को लेकर बोकारो का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को सदर्न-इस्टर्न रेलवे के एआरएम अवनीश कुमार से मिला. नेतृत्व राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया. श्री विश्वकर्मा ने कहा : लाइन बंद होने से धनबाद समेत आद्रा मंडल में आवागमन बाधित हुआ है. ट्रेन स्थगित करने से आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 11:32 AM
बोकारो. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से उत्पन्न समस्या को लेकर बोकारो का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को सदर्न-इस्टर्न रेलवे के एआरएम अवनीश कुमार से मिला. नेतृत्व राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया. श्री विश्वकर्मा ने कहा : लाइन बंद होने से धनबाद समेत आद्रा मंडल में आवागमन बाधित हुआ है. ट्रेन स्थगित करने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने गरीब रथ को बोकारो से चलाने की मांग की. साथ ही तलगड़िया-तुपकाडीह रूट का भरपूर इस्तेमाल की सलाह दी.
स्थिति जल्द सामान्य होगी : एआरएम श्री अवनीश ने कहा : तुपकाडीह-तलगड़िया लाइन पर यात्री रेल चलाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. वर्तमान में चार मेल व एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. चार अन्य ट्रेन चलाने की दिशा में प्रयास हो रहा है.

उन्होंने कहा कि 19 जून को निरीक्षण कार्य होगा. इसके बाद गाड़ियों की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकेगी. कहा : बोकारो रेलवे स्टेशन वाशिंग लाइन नहीं है, इस कारण गरीब रथ यहां से चलाना थोड़ा मुश्किल है. कुछ वाहनों का परिचालन वाया गोमो से होगा. स्थिति जल्द ही सामान्य होगी.

Next Article

Exit mobile version