11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचपीसीएल में लोडिंग बाधित

बालीडीह: बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) अंतर्गत एचपीसीएल डिपो में शुक्रवार को टैंकर चालकों ने तेल लोडिंग का कार्य बंद रखा. टैंकर चालक शंभू शर्मा ने बताया कि 12 जून को तोपचांची के साकची पेट्रोल पंप के डीलर ने गाड़ी की टंकी की मापी की. सब ठीक मिला, लेकिन अंडरग्राउंड टंकी में पेट्रोल डालने पर पंप […]

बालीडीह: बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) अंतर्गत एचपीसीएल डिपो में शुक्रवार को टैंकर चालकों ने तेल लोडिंग का कार्य बंद रखा. टैंकर चालक शंभू शर्मा ने बताया कि 12 जून को तोपचांची के साकची पेट्रोल पंप के डीलर ने गाड़ी की टंकी की मापी की.

सब ठीक मिला, लेकिन अंडरग्राउंड टंकी में पेट्रोल डालने पर पंप मालिक ने 40 लीटर पेट्रोल कम होने की बात कहीं. जिसके बाद पंप मालिक उग्र हो गये. मेरे साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गयी. मैंने लौट कर घटना की सूचना साथी चालकों को दी. कंपनी प्रबंधन को भी लिखित शिकायत की. लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. चालकों की मांग है कि साकची पेट्रोल पंप संचालक की मौजूदगी में प्रबंधन के साथ वार्ता करेंगे. जबकि एचपीसीएल प्रबंधन चालकों से वार्ता कर मामला सुलझाने के पक्ष में था. दिन भर चले इस मामले में लोडिंग कार्य पूरी तरह बाधित रहा. बताते चलें कि प्रतिदिन कम से कम 150 से ज्यादा टैंकरों द्वारा विभिन्न पेट्रोल पंपों को सप्लाई की जाती है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम चालकों के लोडिंग के लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में बालीडीह प्रशासन दलबल के साथ एचपीसीएल पहुंचा था.

बालीडीह थाना में कुछ चालकों पर झूठा आवेदन

टैंकर चालक पंकज सिंह, मिस्टर खां, कमलेश कुमार, शंभू सिंह आदि ने बताया कि हमने माफी मांगने की बात कहीं थी. दो दिन पूर्व पंप मालिक कंपनी पहुंचे. जिनका एक टैंकर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से चलता है. गाड़ी संख्या जेएच 10 5262 के उपचालक से कुछ चालकों पर मारपीट का झूठा मामले का आवेदन बालीडीह थाना में दिलाया गया. 15 जून को पुलिस ने पूछताछ भी की. चालकों ने कहा कि इससे पूर्व भी उक्त पंप संचालक द्वारा दो अन्य चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. हम सभी चालकों ने त्रिपक्षीय वार्ता की मांग रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें