Advertisement
आंख की सुरक्षा, जीवन की सुरक्षा
भाजपा हरला मंडल ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर बोकारो : आंख की सुरक्षा, जीवन की रक्षा. इसी थीम के साथ भारतीय जनता पार्टी हरला मंडल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. सेक्टर 09 स्थित गैलेक्सी स्कूल में आयोजित कैंप में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय-धनबाद की टीम ने सहयोग दिया. बतौर मुख्य अतिथि […]
भाजपा हरला मंडल ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
बोकारो : आंख की सुरक्षा, जीवन की रक्षा. इसी थीम के साथ भारतीय जनता पार्टी हरला मंडल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. सेक्टर 09 स्थित गैलेक्सी स्कूल में आयोजित कैंप में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय-धनबाद की टीम ने सहयोग दिया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह ने कहा :
आंख शरीर का सबसे कोमल अंग है. इसकी हिफाजत करना जरूरी है. शिविर में 12 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया. भाजपा नेता धर्मवीर सिंह ने कहा : भाजपा का ध्येय सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि जनसेवा करना है. मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया : कुंडौरी, शिबू टांड, आगरडीह, पिपराटांड, कंफट्टा, वास्तेजी, बैदमारा, रानीपोखर, लेवाटांड, बसंती मोड़, नेपाली पाड़ा, वासा के 120 से अधिक लोगों ने नेत्र जांच करायी. मरीजों की जांच डॉ अशोक विश्वकर्मा व राजेश वर्मा के नेतृत्व में की गयी.
नेत्र के अलावा रक्तचाप, डायबिटिज जैसे रेगुलर चेक अप भी किये गये. मौके पर मनीष पांडेय, बंटी, असीम, बबन, श्याम, आकाश, शिबू, श्याम, विजय शंकर, गगन, श्याम, रंजीत सिंह, दिनेश, मिथलेश, जितेंद्र तिवारी, राजू, समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement