उज्ज्वला योजना. जिला प्रशासन को पूरे जिला से मिले 26, 169 आवेदन

बोकारो : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में लगे एक दिवसीय कैंप लगाये गये. पंचायतों में लगे कैंपों के अनुसार जिला भर से 26 हजार 169 चिह्नित लाभुकों ने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. जांच-पड़ताल के बाद सही-सही लाभुकों को नि:शुल्क रसोई गैस का सिलिंडर, चूल्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:53 AM

बोकारो : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में लगे एक दिवसीय कैंप लगाये गये. पंचायतों में लगे कैंपों के अनुसार जिला भर से 26 हजार 169 चिह्नित लाभुकों ने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. जांच-पड़ताल के बाद सही-सही लाभुकों को नि:शुल्क रसोई गैस का सिलिंडर, चूल्हा व कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. रविवार को बोकारो परिसदन में डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई.

इसमें सभी डीएलएम व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शामिल थे. मौके पर दिये गये डीसी श्री रे के निर्देश के अनुसार 100 से भी कम आवेदन वाली पंचायतों के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को मंगलवार अपराह्न तक अधिकाधिक चिह्नित लाभुकों के आवेदन ले लेना है. सभी आवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा जाना है. श्री रे ने चंदनकियारी प्रखंड की कुसुमकियारी पंचायत भवन को शिविर के दौरान बंद पाये जाने पर कुसुमकियारी मुखिया को हटाने का प्रस्ताव देने का निर्देश बीडीओ चंदनकियारी को दिया गया. चास प्रखंड के तुरीडीह के रोजगार सेवक अशोक कुमार दास को शिविर के दौरान पंचायत भवन देर से खोलने पर शो-कॉज देने का निर्देश दिया गया.

सर्वाधिक आवेदन चंदनकियारी से : सबसे अधिक 3,728 आवेदन चंदनकियारी प्रखंड से मिले. गोमिया से 3,109 व नावाडीह प्रखंड से 2,998 आवेदन प्राप्त हुए. जिन पंचायतों में 90 प्रतिशत से ज्यादा गैस कनेक्शन का वितरण हो चुका है, उन्हें 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया. साथ ही संबंधित पंचायत को धुआं मुक्त घोषित करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. मौके पर डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, एसी जुगनू मिंज, एसडीएम चास सतीश चंद्रा, प्रभारी एसडीएम बेरमो जे सुरीन, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, डीएसओ नीरज कुमार सिंह, आवासीय दंडाधिकारी मेनका सहित सभी
बीडीओ व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version