स्वास्थ्य : एक एमओ आइसी व 16 एएनएम का तीन माह से वेतन बंद

बोकारो: संस्थागत प्रसव व टीकाकरण मामले में खराब प्रदर्शन के कारण बेरमो प्रखंड के सीएचसी एमओ आइसी डॉ एके माजी व विभिन्न अस्पतालों में तैनात 16 एएनएम का तीन माह से वेतन बंद रखा गया है. बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर एमओ आइसी व 16 नर्सों को शो-कॉज भी किया है. इसके बाद भी संस्थागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:58 AM
बोकारो: संस्थागत प्रसव व टीकाकरण मामले में खराब प्रदर्शन के कारण बेरमो प्रखंड के सीएचसी एमओ आइसी डॉ एके माजी व विभिन्न अस्पतालों में तैनात 16 एएनएम का तीन माह से वेतन बंद रखा गया है.

बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर एमओ आइसी व 16 नर्सों को शो-कॉज भी किया है. इसके बाद भी संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, गर्भवती की मासिक जांच में कुछ खास फर्क नहीं पडा है. विभाग पुन: सभी से स्पष्टीकरण पूछने की तैयारी में जुटा है.

बेरमो में कभी भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं दिखा. शनिवार को गिरिडीह में मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में बेरमो के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को इस संदर्भ में कार्रवाई करने की बात कही गयी थी.

Next Article

Exit mobile version