पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील

चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से सोमवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ अभियान चलाया गया. 10वें दिन प्रभात खबर का अभियान जोधाडीह रोड स्थित बिहार कॉलोनी मोड़ में चलाया गया. अभियान में स्थानीय पार्षद नरेश प्रसाद व नारी सशक्तीकरण समिति की अध्यक्ष दुर्गा देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:58 AM
चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से सोमवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ अभियान चलाया गया. 10वें दिन प्रभात खबर का अभियान जोधाडीह रोड स्थित बिहार कॉलोनी मोड़ में चलाया गया. अभियान में स्थानीय पार्षद नरेश प्रसाद व नारी सशक्तीकरण समिति की अध्यक्ष दुर्गा देवी तापड़िया ने अपने समर्थकों के साथ भाग लिया.

सभी ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की. सभी से जूट का थैला इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया. इस दौरान ग्राहकों व दुकानदारों को पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर दुकानदारों ने भी संकल्प लिया कि वे ग्राहकों को पॉलिथीन में सामान नहीं देंगे.

अभियान को सफल बनाने में करें सहयोग
वार्ड पार्षद श्री प्रसाद व समिति अध्यक्षा श्रीमती तापड़िया ने प्रभात खबर के अभियान में भाग लेते हुये करीबन 130 दुकानदारों के बीच जूट का थैला बांटा. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रभात खबर एक बेहतर अभियान चला रहा है. इस अभियान में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है. साथ ही चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये नगर निगम को कड़ा कदम उठाना चाहिये, ताकि पर्यावरण में सुधार हो. श्री प्रसाद कहा कि पॉलिथीन मुक्त चास बनाने के लिये नगर निगम के बोर्ड बैठक में बात उठायेंगे और चास को प्लास्टिक मुक्त सिटी बनायेंगे. वहीं श्रीमती तापड़िया ने कहा कि पर्यावरण के लिये पॉलिथीन को पूरे चास में बंद कर देना चाहिए. पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो लोग भी स्वस्थ रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version