करियर विकल्प: 25 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जेइइ मेन के अभ्यर्थियों को नौसेना करायेगी बीटेक
बोकारो: भारतीय नौसेना में करियर निर्माण का सपना देखने वाले भारतीय युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. भारतीय नौसेना की ओर से यह अवसर अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है. भारतीय नौ सेना 12वीं (बीटेक) कैडेट प्रवेश योजना के तहत चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी एझीमला, केरल में शामिल होने […]
बोकारो: भारतीय नौसेना में करियर निर्माण का सपना देखने वाले भारतीय युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. भारतीय नौसेना की ओर से यह अवसर अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है. भारतीय नौ सेना 12वीं (बीटेक) कैडेट प्रवेश योजना के तहत चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी एझीमला, केरल में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है.
नौ सेना के इस पाठ्यक्रम में शामिल होने को इच्छुक उम्मीदवार 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नौसेना द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी 2018 में की जायेगी. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन एसएसबी इंटरव्यू से किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी उम्मीदवारों को नौसेना की ओर से वेतन और भत्ता भी दिया जायेगा़.
शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवार होंगे योग्य
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जेइइ मेन 2017 में अखिल भारतीय रैंक के आधार पर आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा. इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए एसएसबी साक्षात्कार जुलाई -अक्तूबर 2017 से बेंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर और विशाखापत्तनम में आयोजित कराये जायेंगे. साक्षात्कार के बारे में अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिये गये इमेल या एसएमएस के जरिये सूचित किया जायेगा. एसएसबी का साक्षात्कार दो चरणों में आयोजित किया जायेगा. पहले चरण में इंटेलीजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन टेस्ट एवं ग्रुप डिस्कशन कराया जायेगा. इस चरण को पास करने वाले आवेदकों का दूसरा चरण होगा. दूसरे चरण में मनोवैज्ञानिक परीक्षा, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू है. यह इंटरव्यू अंतिम चार दिनों तक होगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा. यह परीक्षा तीन से पांच दिनों की होगी. उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होते समय बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी अथवा चेक जिसमें नाम, अकाउंट नंबर और आइएफएस कोड का विवरण हो साथ लाना होगा.