बोकारो :धनबाद सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मिला. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बचाने और वैकल्पिक रूट में चास स्टेशन होकर ट्रेन चलाने को लेकर चर्चा की. रेल मंत्री ने मेंबर ऑफ ट्रैफिक सेक्रेटरी से मामले पर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि प्रभावित स्थल के समीप सात-आठ किमी ट्रैक बनाने से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा.
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन शुरू करने और चास स्टेशन होकर ट्रेन चलाने की मांग की. इससे पूर्व रेल बोर्ड के मैनेजिंग डाइरेक्टर से भी मिल कर इन मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शामिल थे.

