शौचालय निर्माण में ठेकेदारी न हो, लाभुक करें खुद निर्माण : डीडीसी

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमवि बांधडीह में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. डीडीसी राम लखन गुप्ता ने कहा कि मिशन के तहत 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि से लाभुकों को अपना शौचालय का निर्माण करना है. इस राशि से अधिकारी और जनप्रतिनिधि ठेकेदारी को प्रोत्साहित न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 8:01 AM
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमवि बांधडीह में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. डीडीसी राम लखन गुप्ता ने कहा कि मिशन के तहत 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि से लाभुकों को अपना शौचालय का निर्माण करना है. इस राशि से अधिकारी और जनप्रतिनिधि ठेकेदारी को प्रोत्साहित न करें.

प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कई पंचायतों में शौचालय निर्माण की राशि अधिकारी, मुखिया और जल सहिया लाभुक के खाते में नहीं देकर वह अपने खाते में निकासी कर ठेकेदारी प्रथा से निर्माण करा रहे हैं. अधिकारी इस पर रोक लगाये.

पूर्व में बने शौचालय में काफी अनियमतिता निरीक्षण के दौरान देखने को मिली. कई जगह अधूरा शौचालय बना कर पूरी राशि का निकासी कर ली गयी है. इस पर कार्रवाई हो. मौके पर स्थानीय मुखिया रूबी देवी, पीएचइडी एसडीओ, बीइइओ, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version