हीरा होते हैं बच्चे : समरेश
बोकारो. सेक्टर 9 स्थित रणविजय स्मारक हाई स्कूल में बुधवार को माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डीइओ महीप कुमार सिंंह, चिन्मया के प्रिंसिपल डा अशोक सिंह, पूर्व विधायक समरेश सिंह ने सम्मानित किया. अतिथियों ने बच्चों को […]
बोकारो. सेक्टर 9 स्थित रणविजय स्मारक हाई स्कूल में बुधवार को माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डीइओ महीप कुमार सिंंह, चिन्मया के प्रिंसिपल डा अशोक सिंह, पूर्व विधायक समरेश सिंह ने सम्मानित किया. अतिथियों ने बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी.
पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा : बच्चों की सफलता से शिक्षकों को काफी खुशी मिलती है. उन्होंने बच्चों को हीरा बताया. बच्चों को भविष्य में पढ़ाई के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
डीइओ ने कहा : बच्चों की सफलता में शिक्षक व प्रिंसिपल का काफी योगदान होता है. इसे और बेहतर करना होगा. डा अशोक सिंह ने कहा : बच्चों के प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन होता है. बताते चलें कि रणविजय स्मारक हाई स्कूल के स्टूडेंट्स ने माध्यमिक परीक्षा में टॉप टेन में स्थान हासिल किया है.