कुणाल सोहा की पार्टी में हंगामा
बॉलीवुड पार्टीज में धमाल के साथ -साथ कोई शोर या झमेला न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. जी हां हम बात कर रहे हैं कुणाल खेमू की बर्थडे पार्टी की. जब पार्टी में लोगों की नजर बर्थडे ब्यॉय पर कम और झगड़ती दो बिल्लियों पर ज्यादा थी. खेमू के जन्मदिन के अवसर में दी […]
बॉलीवुड पार्टीज में धमाल के साथ -साथ कोई शोर या झमेला न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. जी हां हम बात कर रहे हैं कुणाल खेमू की बर्थडे पार्टी की. जब पार्टी में लोगों की नजर बर्थडे ब्यॉय पर कम और झगड़ती दो बिल्लियों पर ज्यादा थी. खेमू के जन्मदिन के अवसर में दी गई पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान और लिसा बोकारो के बीच ऐसी जंग छिड़ी की इसकी वजह से खान परिवार के करीबी युवराज सिंह को पार्टी छोड़कर जाना पड़ा.
हुआ यूं कि जब अर्पिता और लिजा दोनों ही अपने दोस्तों से बातचीत में बिजी थीं, लेकिन अचानक जब किसी दोस्त ने अर्पिता के कंधे पर हाथ रखकर लिजा को हैलो कहा और अर्पिता की ओर उंगली की तो वो भड़क गईं. जब तक अर्पिता इसका जवाब देती तब तक लिजा ने उसे धक्का दे दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. तभी दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई.
पार्टी के मेजबान ने हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन दोनों इतनी तेजी में थीं कि किसी की भी सुनने को तैयार ही नहीं थीं. लिजा ने अर्पिता के पार्टी में आने पर सवाल उठाए और उसे पार्टी से बाहर जाने को कहा. लेकिन अर्पिता के भाई और फिल्म निर्माता सोहेल खान ने हालात को संभाला और लिजा को पार्टी से चले जाना को कहा. लिजा युवराज सिंह के साथ पार्टी छोड़कर चली गईं.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले युवराज सलमान के परिवार के बेहद करीब थे, लेकिन कुछ गलतफहमियों के चलते दोनों के बीच दूरियां आ गई थी. एक वक्त था जब युवी अर्पिता के भी करीब हुआ करते थे. लेकिन अब दोनों में कुछ भी नहीं है. युवी के करीबी ने कहा कि पहले अर्पिता ने झगड़े की शुरुआत की थी, युवी दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे थे.