चास में प्रधानमंत्री आवास योजना फेल
नगर निगम. लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है आवासों का निर्माण, लाभुक परेशान 2022 तक स्लम मुक्त सिटी बनाने पर लगा प्रश्नचिह्न 100 लाभुकों ने आवास निर्माण के लिए अपना पुराना मकान तोड़ा बारिश में मंदिर व स्कूल प्रांगण का लेना पड़ रहा सहारा चास : चास नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना […]
नगर निगम. लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है आवासों का निर्माण, लाभुक परेशान
2022 तक स्लम मुक्त सिटी बनाने पर लगा प्रश्नचिह्न
100 लाभुकों ने आवास निर्माण के लिए अपना पुराना मकान तोड़ा
बारिश में मंदिर व
स्कूल प्रांगण का लेना पड़ रहा सहारा
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. निर्माण कार्य को देखते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना अपने उद्देश्यों से भटक गया है. आवास का निर्माण कार्य देखते हुये लग रहा है कि 2022 तक चास स्लम मुक्त सिटी नहीं बन सकता है. जबकि भारत सरकार की ओर से 2022 तक सभी शहरी क्षेत्रों को स्लम मुक्त सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल चास नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण की स्थिति काफी दयनीय है.
फिलहाल निगम क्षेत्र के करीबन 100 लाभुक ने आवास निर्माण कराने के लिये अपने पुराने मकान को तोड़ दिया है. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी लाभुकों के खाते में निर्माण कार्य के लिये पैसा नहीं भेजा गया है. जिसके कारण लाभुकों को रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बारिश आने पर लोगों को मंदिर व स्कूल प्रागंण का सहारा लेना पडता है.
5500 लाभुकों को देना है लाभ : वर्ष 2022 तक चास को स्लम मुक्त सिटी बनाने के लिये चास नगर निगम की ओर से 5500 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 2237 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया था. निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिये सभी वार्ड क्षेत्र से लाभुकों का चयन किया गया था. फिलहाल 2237 में से मात्र 65 लाभुकों का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीबन एक हजार लाभुकों का ही निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1249 आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन इस वित्तीय वर्ष का लाभुकों का चयन अभी तक नही हो पाया है.
क्या कहते हैं लाभुक
एक वर्ष पूर्व आवास योजना का लाभ देने के लिये कहा गया था. नगर निगम के आदेशानुसार अपना घर तोड़ दिया, लेकिन अभी तक खाता में पैसा नहीं भेजा गया, जिसके कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. जबकि दर्जनों बार शिकायत दर्ज करायी है.
झोपड़ी बाउरीन
आठ माह पूर्व आवास निर्माण काे मंजूरी मिली थी. नये मकान बनाने के लिये अपना पुराना मकान तोड़ दिया, लेकिन अभी तक पैसा नहीं भेजा गया. रहने में काफी परेशानी हो रही है, इस बात को लेकर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन परिणाम नहीं निकला.
सागर बाउरी
छह माह पूर्व आवास निर्माण की स्वीकृति नगर निगम की ओर से मिली. इसके बाद भी बैंक खाता में पैसा अभी तक नहीं भेजा गया है. जबकि निर्माण कार्य के लिये पुराना मकान तुड़वा दिया है. कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है.
शांति देवी
आवास योजना का लाभ छह माह पूर्व दिया गया. पैसा नहीं मिलने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. पुराना मकान तोड़ देने से रहने में काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में मंदिर प्रागंण का सहारा लेना पड़ता है. योजना का लाभ कब तक मिलेगा मालूम नहीं.
बेली देवी
10 अधिसूचित क्षेत्र में बन रहा है आवास
नगर निगम की ओर से पूरे चास में 51 स्लम क्षेत्र चिह्नित किया गया है. वहीं 10 अधिसूचित क्षेत्र चिह्नित किया गया है. चिह्नित अधिसूचित क्षेत्र में 255 लाभुकों के लिये राजीव गांधी आवास योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी लाभुक का आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. फिलहाल मांझीडीह, ठुमुकटांड, मांझी टोला एक व दो, गोप टोला, उपर टोला आदि क्षेत्र में आवास का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.