पेंटीकॉस्टल के रैनल व ट्रविस को सात मेडल
बोकारो : सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के रैनल लीयू और ट्रविस लीयू ने राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्कूल के साथ-साथ बोकारो को भी गौरवान्वित किया है. दोनों विद्यार्थियों ने इस तैराकी प्रतियोगिता में कुल सात मेडल प्राप्त किये हैं. यह प्रतियोगिता झारखंड तैराक संघ की ओर से 10-11 जून 2017 को यूनियन क्लब, […]
बोकारो : सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के रैनल लीयू और ट्रविस लीयू ने राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्कूल के साथ-साथ बोकारो को भी गौरवान्वित किया है. दोनों विद्यार्थियों ने इस तैराकी प्रतियोगिता में कुल सात मेडल प्राप्त किये हैं. यह प्रतियोगिता झारखंड तैराक संघ की ओर से 10-11 जून 2017 को यूनियन क्लब, धनबाद में आयोजित किया गया था. दोनों लीयू भाइयों ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आधा दर्जन से मेडल प्राप्त किया है.
और बेहतर की संभावना : गुरुवार को प्राचार्या रीता प्रसाद ने दोनों लीयू भाइयों को सम्मानित करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. क्लास आठ के रैनल लीयू ने स्वर्ण पदक-400 मीटर फ्रीस्टाइल, रजत पदक-100 मीटर फ्रीस्टाइल, रजत पदक-200 मीटर फ्रीस्टाइल, रजत पदक-200 मीटर, कांस्य पदक-रीले प्राप्त किया. क्लास नौ के ट्रविस लीयू ने रजत पदक-100 मीटर बैक स्ट्रॉक, ग्रुप 1 लड़का, कांस्य पदक-400 मीटर रीले फ्रीस्टाइल प्राप्त किया.