नीलिमा अजीम के खिलाफ धोखा धड़ी का केस

बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर की मां अजीम मुश्किल में फंस गई हैं. फिल्म प्रॉड्यूसर राजेश व्यास ने शाहिद की मां नीलिमा पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने का केस दर्ज करवाया है. राजेश के वकील नीरज गुप्ता ने एनबीटी को बताया कि वे पहले यह शिकायत लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन गए थे , लेकिन उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर की मां अजीम मुश्किल में फंस गई हैं. फिल्म प्रॉड्यूसर राजेश व्यास ने शाहिद की मां नीलिमा पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने का केस दर्ज करवाया है.

राजेश के वकील नीरज गुप्ता ने एनबीटी को बताया कि वे पहले यह शिकायत लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन गए थे , लेकिन उनकी शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की. इस पर वे कोर्ट गए और अंधेरी कोर्ट में आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया. इस मामले में अगली सुनवाई 12 जून को होगी.

गुप्ता के अनुसार, ‘राजेश ने नीलिमा के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया था, जिसके तहत नीलिमा को एक फिल्म का निर्देशन करना था. इसके एवज में उन्होंने राजेश से 63 लाख रुपये मांगे. अडवांस के तौर पर राजेश ने उन्हें 2009 में 16 लाख रुपये दे दिए. नीलिमा इस फिल्म में लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा और इमरान हाशमी को कास्ट करने वाली थीं, लेकिन वे उन्हें साइन नहीं करवा पाईं. बाद में नीलिमा ने कहा कि वह शाहिद कपूर को साइन करेंगी, लेकिन वह शाहिद को साइन करने में भी असफल रहीं. फिल्म का काम अटकते देख जब प्रॉड्यूसर ने नीलिमा से दिया हुआ अडवांस वापस मांगा, तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और धमकी देने लगीं.

प्रड्यूसर के वकील का कहना है कि यदि इंडस्ट्री में चल रही ब्याज दर के हिसाब से नीलिमा से पैसा मांगा जाए, तो यह पैसा तीन साल में डबल हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version