फोर्ज शॉप की सराहनीय उपलब्धि : दो महत्वपूर्ण मशीनों का जीर्णोद्धार
बोकारो : बीएसएल के फोर्ज शॉप विभाग की टीम ने आंतरिक संसाधनों के इस्तेमाल व टीम वर्क से दो महत्वपूर्ण मशीनों के जीर्णोद्धार में सफलता पायी है. जीर्णोद्धार के बाद शनिवार को महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फाउंड्रीज) वी रामाकृष्णा ने इन मशीनों का उद्घाटन किया. फोर्ज शॉप की लेथ मशीन के रेक व कैरेज उपकरण में […]
बोकारो : बीएसएल के फोर्ज शॉप विभाग की टीम ने आंतरिक संसाधनों के इस्तेमाल व टीम वर्क से दो महत्वपूर्ण मशीनों के जीर्णोद्धार में सफलता पायी है. जीर्णोद्धार के बाद शनिवार को महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फाउंड्रीज) वी रामाकृष्णा ने इन मशीनों का उद्घाटन किया. फोर्ज शॉप की लेथ मशीन के रेक व कैरेज उपकरण में समस्या थी.
इसके कारण लेथ मशीन की उपलब्धता प्रभावित हो रही थी. इसी प्रकार बैंड-सॉ मशीन के पुली व गियर बॉक्स में समस्या के कारण इसके परिचालन में कठिनाई हो रही थी. विभागीय कर्मियों के अभिनव सुझाव, टीम वर्क व उपलब्ध आंतरिक संसाधनों द्वारा ही इन दोनों मशीनों का रिपेयर सफलतापूर्वक कर लिया गया. इस कार्य को संपन्न करने में फोर्ज शॉप विभाग के सहायक महाप्रबंधक पीपी सिंह, सहायक प्रबंधक एके प्रसाद, ऑपरेटिव आरसी दास, फिटर एके मिश्रा, ऑपरेटिव आरएल मांझी, फिटर आरएस शर्मा व ऑपरेटिव टीसी घोषाल का अहम् योगदान रहा.