सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद

विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक, बोले वक्ता कसमार : कसमार थाना परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने की. इसमें ईद शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड स्तरीय स्थायी शांति समिति के गठन पर भी चर्चा हुई. नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 4:26 AM

विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक, बोले वक्ता

कसमार : कसमार थाना परिसर में प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने की. इसमें ईद शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड स्तरीय स्थायी शांति समिति के गठन पर भी चर्चा हुई. नौ जुलाई को कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समिति गठन को लेकर बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, शेखावत अंसारी, डॉ नवाब, छोगालाल सिंह, उमेश चौबे, मनोहर मुंडा, नसरुल होदा, केएन पाठ ,
रेस्त्रो हायबरु, बानेश्वर महतो, शकूर अंसारी, हासिम रजा, हारू रजवार, हाजी दिल मोहम्मद, हाजी यीसूफ, मिन्हाज राय, दिवाकर महतो , भागवत महतो, संतोष कुशवाहा, इजहार अंसारी आदि मौजूद थे. चंदनकियारी. ईद के मद्देनजर भोजुडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता ओपी प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने की.
मौके पर देवाशीष मंडल, भोजुडीह मुखिया प्रतिनिधि सुभाष राउत, पोलिकरी मुखिया प्रदीप दास, माणिक महथा आदि मौजूद थे. पेटरवार. पेटरवार थाना में शनिवार को रथ पूजा महोत्सव एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बता दें कि 25 जून को रथ पूजा महोत्सव एवं संभवत: 26 जून को ईद-उल-फितर मनाया जायेगा. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि दोनों त्योहार भाइचारे के साथ मनाएं. कोई भी परेशानी हो तो प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी और आपसे भी सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर अंचल अधिकारी विजय सिंह विरुवा, विधायक प्रतिनिधि रतन कुमार सेठी,
मुखिया अजय कुमार सिंह, फुलेश्वरी देवी, रानी कुमारी मुर्मू, पंसस कौशर हाशमी, उदय बेदिया, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, जिला बीस सूत्री समिति के सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार महतो, मुमताज अंसारी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष असीत कुमार बनर्जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद महतो, पूर्व धनेश्वर महतो, हारुण रसीद, मो़ एकराम, त्रिलोचन प्रसाद, मुकेश कुमार ओझा, अर्जुन ठाकुर, सच्चिदानंद तिवारी, गणेश घासी, गजेंद्र प्रसाद, श्यामू प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version