आइएसएम धनबाद में 862 सीटों पर होगा एडमिशन

बोकारो. आइएसएम धनबाद में जोसा-2017 के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो जायेगी. आइएसएम धनबाद को भी आइआइटी में शामिल कर लिया गया है. इसकी 862 सीटों, 11 स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और चार स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी. जोसा-2017 के तहत पहले चरण का सीट अलॉटमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:42 AM
बोकारो. आइएसएम धनबाद में जोसा-2017 के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो जायेगी. आइएसएम धनबाद को भी आइआइटी में शामिल कर लिया गया है. इसकी 862 सीटों, 11 स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और चार स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी. जोसा-2017 के तहत पहले चरण का सीट अलॉटमेंट 28 जून को जारी किया जायेगा.

देश की सभी आइआइटी के लिए यह अलॉटमेंट मान्य होगा. पहले चरण के सीट एलॉटमेंट के तहत तीन जुलाई तक सभी सफल अभ्यर्थियों को अपना एक्सेप्टेंस लेटर देना होगा. आइएसएम धनबाद में बीटेक स्तर की केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरंग, इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग फिजिक्स, इनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के चार वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. इनके अलावा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, एप्लाइड जियोलाजी, एप्लाइड जियोफिजिक्स के पांच वर्षीय समेकित पीजी पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं. संस्थान में ओपेन सीटें और अखिल भारतीय स्तर पर सीटें तय की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version