प्रभात खबर आपके द्वार. झूलते तार व गंदगी से कब मिलेगी निजात
चास: अधिकारियों की अनदेखी व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता से किस तरह जनजीवन का संकट विकट हो उठता है, वार्ड 13 इसका जीवंत उदाहरण है. चास नगर निगम क्षेत्र की गरगा नदी के किनारे बसा वार्ड नंबर 13 झूलते जर्जर बिजली तार व नाली जाम की समस्या से त्रस्त है. जिम्मेवार व प्रभावी लोगों की […]
चास: अधिकारियों की अनदेखी व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता से किस तरह जनजीवन का संकट विकट हो उठता है, वार्ड 13 इसका जीवंत उदाहरण है. चास नगर निगम क्षेत्र की गरगा नदी के किनारे बसा वार्ड नंबर 13 झूलते जर्जर बिजली तार व नाली जाम की समस्या से त्रस्त है. जिम्मेवार व प्रभावी लोगों की अनदेखी से वार्ड वासी खासकर इस्पात कॉलोनी के लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. यह स्थिति सोमवार को इस्पात कॉलोनी में ”प्रभात खबर आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान सामने आयी.
निजात को ले सुगबुगाहट नहीं : इस्पात कॉलोनी के लोग झूलते जर्जर बिजली तार के कारण हमेशा किसी अप्रिय घटना की आशंका से डरे रहते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए कॉलोनी वासी स्थानीय पार्षद वंदना शर्मा के नेतृत्व में विद्युत विभाग पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके बाद भी चास विद्युत विभाग जर्जर तार को बदलने के प्रति गंभीर नहीं है.
नहीं होती पेयजल की नियमित आपूर्ति : चास जलापूर्ति योजना से लोगों को लाभान्वित करने के लिए वार्ड क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार तो कर दिया गया, पर पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है. गरमी की दस्तक के साथ ही यहां पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है. दूसरी ओर इस्पात कॉलोनी के कई क्षेत्रों में सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है. आज भी लोग कच्ची सड़कों से आते-जाते हैं. साथ ही इस्पात कॉलोनी जाने का मुख्य मार्ग भी काफी जर्जर है.