चास को पॉलिथीन फ्री बनाने में करें सहयोग

चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से मंगलवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के 18 वें दिन प्रभात खबर का अभियान महावीर चौक व धर्मशाला मोड़ में चलाया गया. अभियान में आजसू पार्टी चास नगर कमेटी के अध्यक्ष अशोक महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 10:22 AM

चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से मंगलवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के 18 वें दिन प्रभात खबर का अभियान महावीर चौक व धर्मशाला मोड़ में चलाया गया.

अभियान में आजसू पार्टी चास नगर कमेटी के अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने व पर्यावरण को बचाने की अपील की. सभी दुकानदारों से जूट का थैला इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया. आजसू कार्यकर्ताओं ने ग्राहकों व दुकानदारों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. मौके पर दुकानदारों को शपथ दिलाया गया कि वे ग्राहकों को जूट के थैला में सामान देंगे.

चास सहित पूरे झारखंड को बनाना है स्वच्छ व सुंदर : आजसू चास नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रभात खबर के अभियान में भाग लेते हुये महावीर चौक व धर्मशाला मोड़ के 120 दुकानदारों के बीच जूट का थैला बांटा. चास आजसू के अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहा अभियान सराहनीय है. चास सहित पूरे झारखंड को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये पॉलिथीन का त्याग करना ही होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम अब आजसू करेगी. साथ ही इस अभियान में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है. चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि पर्यावरण में सुधार लाया जा सके. मौके पर उपाध्यक्ष बंकु बिहारी सिंह, सचिव राजेश रजवार, अक्षय मिश्रा, असलम खान, डॉ दीपक स्वर्णकार, रंगलाल सिंह, अक्षय कुमार, मोहित दास, लालदेव गोप, धर्मेंद्र सिंह, छोटे खान, हीरालाल सिंह, प्रेम कुमार, श्याम सुंदर, ब्रह्मदेव, रसराज, उमेश, कमलेश, प्रो धीरेन महतो, राजू शेख, भीम वर्णवाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version