एनएमआइएमएस से करें लॉ मैनेजमेंट कल तक कर सकते हैं आवेदन
बोकारो: मैनेजमेंट की पढ़ाई करानेवाले बेहतरीन संस्थानों में शामिल नरसी मॉनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यानी एनएमआइएमएस ने एमबीए इन लॉ में एडमिशन के लिए आवेदन मांगा है़ ये आवेदन संस्थान के मुंबई स्थित स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के लिए है. शैक्षणिक सत्र 2017-18 का यह प्रोग्राम दो वर्ष की अवधि का है. संस्थान के […]
बोकारो: मैनेजमेंट की पढ़ाई करानेवाले बेहतरीन संस्थानों में शामिल नरसी मॉनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यानी एनएमआइएमएस ने एमबीए इन लॉ में एडमिशन के लिए आवेदन मांगा है़ ये आवेदन संस्थान के मुंबई स्थित स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के लिए है.
शैक्षणिक सत्र 2017-18 का यह प्रोग्राम दो वर्ष की अवधि का है. संस्थान के इस प्रोग्राम में 40 विद्यार्थियों का एडमिशन लिया जायेगा. लॉ में विशेषज्ञता के साथ एमबीए करने को इच्छुक उम्मीदवार दो जुलाई 2017 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार एक ही दिन होंगे़ .
चयन प्रक्रिया : प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होगी़ उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करनी होगी. वैसे संस्थान द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि वैसे उम्मीदवार जिनका जीमैट स्कोर 600 या उससे ज्यादा होगा या फिर जीएमएसी द्वारा आयोजित एनमैट में उनका स्कोर 200 या ज्यादा होगा, उन्हें संस्थान की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. लिखित परीक्षा पास किये हुए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू भी पास करना होगा. यह पर्सनल इंटरव्यू लिखित परीक्षा के दिन ही लिया जायेगा. मालूम हो कि ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल यानी जीएमएसी द्वारा आयोजित एनमैट परीक्षा का स्कोर तीन वर्ष तक ही मान्य होता है. परीक्षा 100 अंकों की होती है.
परीक्षा में शामिल होने की योग्यता : स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के एमबीए (लॉ) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री होनी जरूरी है. इसके साथ ही एलएलबी की अंतिम साल की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. एलएलबी डिग्री के अंतिम साल की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. पर ऐसे उम्मीदवार को नामांकन के वक्त तक आवश्यक कागजात जमा करने होंगे, नहीं तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. एलएलबी किये हुए उम्मीदवारों के अतिरिक्त सीए, सीएस, कॉस्ट एंड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. डिस्टेंस मोड से पढ़ाई किये उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे.
जरूरी दस्तावेज : ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की प्रिंट काॅपी के साथ 10वीं-12वीं की मार्क्स शीट, मूल प्रमाणपत्र, डिग्री के सभी वर्षों की मार्क्स शीट, लॉ डिग्री का दीक्षांत सर्टिफिकेट, कार्यानुभव सर्टिफिकेट (अगर हो तो) भी भेजना होगा. संस्थान ने यह भी जानकारी दी है कि यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन निरस्त कराना चाहता है, तो उसे कुरियर या पोस्ट के जरिये भरा हुआ व साइन किया हुआ कैंसलेशन फॉर्म भेजना होगा. साथ ही दी हुई फीस की ऑरिजनल रिसिप्ट के साथ रिक्वेस्ट लेटर भी जरूरी है.