बोकारो. कोयला क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमटी सेक्शन, टाइगर मोबाइल, बीट पुलिसिंग, हाइवे पेट्रोलिंग की जानकारी ली. कहा: बीट ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारी अपने इलाके के अपराधियों और दागियों की सूची रखें. उनके बारे में अपडेट जानकारी रखें. इलाके के लोगों से जुड़ें. हर चौक-चौराहे पर अपने लोग बनायें, ताकि कोई सूचना सबसे पहले आपको मिल सके. उन्होंने शस्त्रागार, आपदा प्रबंधन फोर्स समेत पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया.
टाइगर मोबाइल में तैनात जवानों की न निकले तोंद : डीआइजी ने टाइगर मोबाइल के जवानों को तेज व फुर्तीला बने रहने को कहा. कहा: किसी की तोंद नहीं निकलनी चाहिए. क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है तो सबसे पहले घटनास्थल पर टाइगर मोबाइल के पहुंचने की अपेक्षा रहती है. सभी टाइगर मोबाइल जवान इसका ध्यान रखेंगे. इलाके में सक्रिय अपराधियों की पूरी जानकारी रखें.
हाइवे पैट्रोल रहें अलर्ट : डीआइजी ने हाइवे पेट्रोल के निरीक्षण के दौरान कहा कि हाइवे पेट्रोल में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी में मुस्तैद रहें. संवेदनशील स्थानों पर चौकस रहें. संदेहास्पद वाहनों पर नजर रखें .