11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों के लिए हुईं प्रतियोगिताएं

बोकारो: भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को 63वां स्थापना दिवस मनाया. सेक्टर चार स्थित एसबीआइ शाखा में ग्राहकों के बीच मिठाई का वितरण हुआ. वहीं आरबीओ कार्यालय के दिशा-निर्देश पर ग्रामीण शाखाओं में फायर व सेफ्टी कार्यशाला हुई. ग्रामीण शाखा की ओर से कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता हुई. […]

बोकारो: भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को 63वां स्थापना दिवस मनाया. सेक्टर चार स्थित एसबीआइ शाखा में ग्राहकों के बीच मिठाई का वितरण हुआ. वहीं आरबीओ कार्यालय के दिशा-निर्देश पर ग्रामीण शाखाओं में फायर व सेफ्टी कार्यशाला हुई. ग्रामीण शाखा की ओर से कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता हुई.

एसएमइ ब्रांच- 04 में ग्राहकों के साथ अनुभव साझा किया गया. सेक्टर 12 शाखा में 12 लोगों का खाता खोला गया. वहीं कोर्ट एरिया शाखा में ग्राहकों का स्वागत फूल के साथ किया गया. आरबीओ रिजनल मैनेजर रंजीता शरण सिंह ने बताया : स्थापना दिवस का थीम फायर व सेफ्टी रखा गया था. मकसद विपरित परिस्थिति से निबटने के तरीका को बच्चों के बीच पहुंचाना था. वहीं सेक्टर चार की शाखा प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया : ग्राहकों की सेवा ही बैंक का ध्येय है. इसी तर्ज पर समारोह मनाया गया.

पेटरवार . भारतीय स्टेट बैंक, पेटरवार में शनिवार को बैंक दिवस मनाया गया. मौके पर लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम के छात्र-छात्राओ के लिए वार्ता, निबंध व ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वार्ता प्रतियोगिता में दुर्गेश चौबे, हर्ष कुमार, दिव्यम खन्ना, निबंध प्रतियोगिता में विभाकर प्रसाद, शिवम कुमार सिंह, अजय कुमार तथा ललित कला प्रतियोगिता में स्नेहल कुमार, हर्ष जायसवाल, श्रुति सोमया क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे. शाखा प्रबंधक चंद्रचुड़ सिंह ने इन्हें पुरस्कृत किया और छात्र-छात्राओं को बैंक में खाता खुलवाने व एटीएम कार्ड लेने को कहा. इंटरनेट बैंकिंग के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि एटीएम से विद्यालय की फीस भी जमा कर सकते हैं. मौके पर सदमाकला मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, बैंक के संजली राणा, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे.
कसमार. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर एसबीआइ कसमार शाखा ने प्लस टू हाइ स्कूल कसमार में क्विज आयोजित की. इसमें 210 छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर एसबीआइ कसमार शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा : समय-समय पर स्कूलों में क्विज, भाषण व अन्य प्रतियोगिता कराने का निर्णय बैंक परिवार की ओर से लिया गया है, ताकि बच्चों में छिपी बहुमुखी प्रतिभा में निखार आ सके. प्रतियोगिता में शत्रुघ्न कुमार ने प्रथम, सिन्धुबाला ने द्वितीय व सुजाता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक विजय नारायण पाठक व प्रबंधक अभिषेक कुमार व अन्य शिक्षकों के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन महाकांत झा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवनीश कुमार झा ने किया. मौके पर बैंककर्मी जगरनाथ कुमार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भालचंद पांडेय, दुर्गा प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, रामबाबू शुक्ला, रंजीत कुमार झा, मनोज कुमार, अशोक रजवार, हरि कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें