वे लोग चले गये, जिनका मकसद बंटवारा था : लंबोदर

पेटरवार : पेटरवार बाजार टांड़ में रविवार को इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के तत्वावधान में ईद मिलन सह सम्मान समारोह हुआ. कौमी एकता व सद्भावना पर आधारित ईद मिलन सह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो व विशिष्ट अतिथि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:08 AM

पेटरवार : पेटरवार बाजार टांड़ में रविवार को इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के तत्वावधान में ईद मिलन सह सम्मान समारोह हुआ.

कौमी एकता व सद्भावना पर आधारित ईद मिलन सह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक छत्रु राम महतो थे. मौके पर पेटरवार प्रखंड के विभिन पंचायतों में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर, खजांची, इमाम व हाजियों को मुख्य अतिथि डॉ महतो ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा : वे लोग चले गये जिनका मकसद केवल बंटवारा था. कार्यक्रम का आयोजन चारो ओर होना चाहिए,
ताकि लोगों को एकता के सूत्र में बांध सके. इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी उतरी छोटानागपुर कमेटी के अध्यक्ष इसरिफल अंसारी उर्फ बबनी, बोकारो जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा, पेटरवार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, आजसू के केंद्रीय सदस्य श्रीधर महतो, प्रदीप महतो, पूर्व प्रमुख नरेंद्र महतो, प्रमुख प्रतिनिधि संजय गुप्ता, तनवीर आलम, मुखिया रहमतुन निशा, अब्दुल सकूर, हाशिम अंसारी, मुमताज अंसारी, हारून रसीद, अब्दुल जब्बार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version