profilePicture

दूबे अध्यक्ष व सुजीत बने महासचिव

बोकारो: बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा व चुनाव बुधवार को सेक्टर 12 स्थित क्लब में हुई. अध्यक्षता एचएन दूबे ने की व संचालन सुजीत चौधरी ने किया. पहले सत्र में आमसभा व दूसरे सत्र में चुनाव हुआ. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:44 AM

बोकारो: बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा व चुनाव बुधवार को सेक्टर 12 स्थित क्लब में हुई. अध्यक्षता एचएन दूबे ने की व संचालन सुजीत चौधरी ने किया. पहले सत्र में आमसभा व दूसरे सत्र में चुनाव हुआ.

आमसभा में सचिव सुजीत चौधरी ने दवा व्यवसायियों की समस्याओं को सुना व समाधान के रास्ते बताये. इसके अलावे वैसे दवाओं की बिक्री पर सावधानी बरतने को कहा जिनके लिए चिकित्सकीय परामर्श जरूरी है. मौके पर मीडिया प्रभारी राजीव सिंह, गिरीश देव, जगदीश यादव, उमेश सिंह, उत्तम, संतोष, रंजीत मंडल, ज्योति, विजय गुप्ता, शैलेंद्र पाठक, संजय तिवारी, राघव जी, धीरेन, राणा सिंह, झुनझुन, राजीव कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आये दर्जनों दवा व्यवसायी मौजूद थे.

तीन साल का होगा कार्यकाल : चुनाव मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, चुनाव पदाधिकारी गुणसागर पाठक व राम चरित्र शर्मा के देखरेख में हुआ. पर्यवेक्षक के रूप में राज्य संगठन के लक्ष्मीकांत गुप्ता, अजीत कुमार सिन्हा व विजय कुमार मिश्र मौजूद थे. छह प्रत्याशियों ने छह पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. फलत: सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये. सत्र 2014-17 के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष एचएन दूबे, महासचिव सुजीत चौधरी, उपाध्यक्ष अवध बिहारी दूबे, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, सह सचिव मो निसार आलम, संगठन सचिव रंजीत कुमार जायसवाल शामिल हैं. कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जल्द ही जारी की जायेगी.

व्यवसायियों का मान रखेंगे : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ‘प्रभात खबर’ से कहा कि जिला के लगभग साढ़े छह सौ छोटे-बड़े दवा व्यवसायियों ने हम सभी पर विश्वास किया है. इस विश्वास का हम सदैव मान रखेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और हर संभव मदद कर समाधान करेंगे. इसके अलावे सामाजिक हित में एसोसिएशन सदैव ही सक्रिय रहेगा. हम दवा की कालाबाजारी व दुरुपयोग करने वालों से सख्ती से निपटेंगे.

Next Article

Exit mobile version