जिला परिषद बनाम विशेष प्रमंडल
बोकारो: बोकारो जिला परिषद कार्यालय ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कार्यपालक अभियंता की शिकायत उपायुक्त से लेकर राज्यपाल तक की जा रही है. गोमिया से जिला परिषद सदस्य सुमित्र देवी ने उनके क्षेत्र में विभाग से होने वाली कार्यो का पूरा ब्योरा जिप अध्यक्ष को सौंपा है. इसके बाद […]
बोकारो: बोकारो जिला परिषद कार्यालय ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कार्यपालक अभियंता की शिकायत उपायुक्त से लेकर राज्यपाल तक की जा रही है. गोमिया से जिला परिषद सदस्य सुमित्र देवी ने उनके क्षेत्र में विभाग से होने वाली कार्यो का पूरा ब्योरा जिप अध्यक्ष को सौंपा है.
इसके बाद जिप अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता बासुकीनाथ सिंह के खिलाफ शिकायत राज्यपाल को की है. वहीं जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन ने उपायुक्त से लेकर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित हरिजन थाना में जाति सूचक शब्द इस्तेमाल कर उन्हें जान से मारने की धमकी वाला मामला दर्ज कराया है.
जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो ने भी अभियंता के खिलाफ शिकायत राज्यपाल से की है. कसमार जिप सदस्य गीता देवी ने राज्यपाल और उपायुक्त को उनके क्षेत्र में विशेष प्रमंडल के कार्यो का पूरा पुलिंदा सौंपने की तैयारी में है.