कुड़माली समुदाय की बैठक

बोकारो: कुड़माली समुदाय के लोगों की बैठक बाटविनोर स्थित बूढ़ाबाबा थान में सोमवार को हुई. अध्यक्षता छलटु महतो व संचालन गोरा चांद महतो ने किया. 18 मई को हुई ‘कुड़माली भाखि-चारि जागरण जड़वाहि’ कार्यक्रम की समीक्षा व जनमानस पर इसके प्रभाव पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि के रूप में तरणी बानुहड़ उपस्थित थे. डॉ राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

बोकारो: कुड़माली समुदाय के लोगों की बैठक बाटविनोर स्थित बूढ़ाबाबा थान में सोमवार को हुई. अध्यक्षता छलटु महतो व संचालन गोरा चांद महतो ने किया. 18 मई को हुई ‘कुड़माली भाखि-चारि जागरण जड़वाहि’ कार्यक्रम की समीक्षा व जनमानस पर इसके प्रभाव पर चर्चा हुई.

मुख्य अतिथि के रूप में तरणी बानुहड़ उपस्थित थे. डॉ राकेश ने कुड़माली में शादी कार्ड की छपाई व नवम वर्ग से कुड़माली की पढ़ाई समुदाय के बच्चों को करने की बात की.

मौके पर गौतम, संजय, निरंजन, ज्योतिलाल, ध्रुव, रमेश, तिलक, पांडव, सुधीर, दिसंबर, बिंदेश्वर महतो, चक्रधर महतो आदि उपस्थित थे. बैठक में बाटविनोर, सिलफोर, नयावन, चंदाहा, सियालजोरी, बाधाडीह सहित 16 गांवों के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version