सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान किया तो होगी कार्रवाई
बोकारो : जिला समाहरणालय में धूम्रपान निषेध कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता व संचालन सीएस डॉ एस मुर्मू ने की. डीडीसी ने कहा : धूम्रपान निषेध को लेकर अभियान बेहतर चल रहा है. इस अभियान को और गति देने की जरूरत है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभी भी […]
बोकारो : जिला समाहरणालय में धूम्रपान निषेध कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता व संचालन सीएस डॉ एस मुर्मू ने की. डीडीसी ने कहा : धूम्रपान निषेध को लेकर अभियान बेहतर चल रहा है. इस अभियान को और गति देने की जरूरत है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभी भी अभियान को लेकर जानकारी कम है.
ऐसी स्थिति में विभाग प्रचार प्रसार का दायित्व निभाये. लोगों को यह बतायें कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना गैर कानूनी है. दंड का प्रावधान है. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. ऐसी स्थिति में लोगों के विचारों में सकारात्मक बदलाव आयेगा.
दुकानों में किया जा रहा औचक निरीक्षण : सीएस डॉ मुर्मू ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. दुकानों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है. गुटखा सहित अन्य धूम्रपान निषेध पदार्थ को खुलेआम बेचने पर जुर्माना वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट, बीड़ी आदि प्रयोग किये जाने वाले दर्जनों लोगों से दंड भी वसूला गया है. यह प्रक्रिया लगातार जारी है. मुख्यालय डीएसपी व धूम्रपान निषेध कमेटी की नोडल पदाधिकारी ने कहा : धूम्रपान से होनेे वाले नुकसान की जानकारी भी आम लोगों को दी जा रही है. कमेटी लगातार अभियान चला रही है. पुलिस पदाधिकारी अभियान को लेकर काफी सक्रिय हैं. मौके पर कसमार एमओ आइसी डॉ नवाब, चास एमओ आइसी डॉ बी मिश्र, डॉ राजकुमार, फिजियोथेरेपिस्ट मो सज्जाद आलम, प्रोग्राम असिस्टेंट आरती मिश्र आदि मौजूद थे.