बेरमो सीओ ने जीएम के साथ किया हॉल रोड का निरीक्षण
फुसरो : बेरमो सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी एवं बीएंडके जीएम आरबी सिंह ने गुरुवार को बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना की आउटसोर्सिंग खदान का निरीक्षण कर हॉल रोड धंसने की जानकारी ली. सीओ श्री मंसूरी ने कहा कि प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गयी. उन्होंने इस मामले में 14 दिनों के […]
फुसरो : बेरमो सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी एवं बीएंडके जीएम आरबी सिंह ने गुरुवार को बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना की आउटसोर्सिंग खदान का निरीक्षण कर हॉल रोड धंसने की जानकारी ली. सीओ श्री मंसूरी ने कहा कि प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गयी. उन्होंने इस मामले में 14 दिनों के अंदर प्रबंधन से जवाब मांगा है.
यह भी कहा है कि सीसीएल माइंस एरिया में प्रबंधन द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए क्या योजना बनायी गयी है? प्रक्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना होने पर प्रशासन को जानकारी नहीं दिये जाने पर कौन अधिकारी जिम्मेवार होंगे व खदान में दुर्घटना होने पर मैनेजमेंट द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है इसकी भी जानकारी मांगी है. कहा : प्रबंधन सुरक्षा के साथ खदान चलायें. जीएम श्री सिंह ने कहा कि हॉल रोड का समतलीकरण का कार्य जबतक पूर्ण नहीं होगा जब तक ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगी.