20 विस्थापितों को नौकरी देने पर बनी सहमति

टीटीपीएस. विस्थापितों के नियोजन मामले को लेकर बैठक विधायक व दंडाधिकारी की उपस्थिति में बैठक कागजात जांच के बाद विस्थापितों की करायी गयी परेड सात विस्थापितों को कागजात सुधारने के लिए दिया गया समय ललपनिया : टीटीपीएस के विस्थापितों के नियोजन के मामले को लेकर गोमिया विधायक योगेंद्र महतो की उपस्थिति में गुरुवार को प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 5:20 AM

टीटीपीएस. विस्थापितों के नियोजन मामले को लेकर बैठक

विधायक व दंडाधिकारी की उपस्थिति में बैठक
कागजात जांच के बाद विस्थापितों की करायी गयी परेड
सात विस्थापितों को कागजात सुधारने के लिए दिया गया समय
ललपनिया : टीटीपीएस के विस्थापितों के नियोजन के मामले को लेकर गोमिया विधायक योगेंद्र महतो की उपस्थिति में गुरुवार को प्रबंधन व विस्थापित कमेटी की बैठक टीटीपीएस गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में जीएम सनातन सिंह तथा आवासीय दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा उपस्थित थे. विधायक श्री महतो ने नियोजन का दावा करने वाले विस्थापितों के दस्तावेजों की जांच कर परेड कराते हुए उनके दावे का आधार जाना. विधायक ने कहा कि टीटीपीएस में 30 साल से विस्थापितों के नियोजन का मामला उलझा कर रखा गया है, जो न्याय संगत नहीं है. कहा : जो विस्थापित नियोजन पाने का अहर्ता रखते हैं,
जांच पड़ताल कर उन्हें त्वरित नियोजन दे. बैठक में कुल 27 विस्थापित परिवारों ने नियोजन का दावा पेश किया. इसमें 20 को विस्थापित को नियोजन देने पर सहमति बनी. अन्य का दस्तावेज सुधारने को कहा गया. बैठक में जाला विस्थापित, तुलबूल रेलवे लाइन के विस्थापितों के अलावा अन्य विस्थापितों के लंबित मांगों पर चर्चा हुई. मौके पर मानव संसाधन विभाग के राजीव रंजन, ओपी सिंह, आरके सिंह, सुखदेव महतो, विस्थापित कमेटी के धनीराम मांझी, जय प्रकाश तिवारी, बिरवल मांझी, बाबूचंद बास्के, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव, पूर्व प्रमुख गिरधारी महतो, तुलसी महतो, मदन महतो आदि मौजूद थे.
ललपनिया. गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने गुरुवार को लुगू पहाड़ के समीप पिंडरा गांव से कारीटुंगरी तक बनने वाली साढ़े नौ किमी सड़क का शिलान्यास किया. कारीटुगरी में समारोह में विधायक श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. सड़क बनने से एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. उक्त सड़क पर 30 पुल-पुलिया का भी निर्माण होगा. अध्यक्षता तुलबूल के मुखिया जलेश्वर हांसदा ने की. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी एवं वार्ड सदस्य लारेंस वेसरा ने कहा कि पथ निर्माण से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. संचालन विधायक प्रतिनिधि संतोष साव ने किया. मौके पर पूर्व प्रमुख गिरधारी महतो, तुलसी महतो, मदन महतो, नरेश साव, हीरालाल मांझी, सुशील मांझी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद विधायक श्री महतो ने पिंडरा गांव में निर्मित चार तालाब व तीन कूप का उद्घाटन किया. यहां सचिव नरेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष रीता कुमारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version