जल जमाव रोकने के लिए शीघ्र बनेगा बड़ा नाला : मेयर

चास : चास नगर निगम क्षेत्र की रामनगर, कैलाश नगर व भोजपुर कॉलोनी में जल जमाव की समस्या से शीघ्र ही लोगों को निजात मिल जायेगी. प्रभात खबर के छह जुलाई के अंक में ‘नरक में तब्दील रामनगर कॉलोनी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम सक्रिय हो गया. गुरुवार को मेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 5:27 AM

चास : चास नगर निगम क्षेत्र की रामनगर, कैलाश नगर व भोजपुर कॉलोनी में जल जमाव की समस्या से शीघ्र ही लोगों को निजात मिल जायेगी. प्रभात खबर के छह जुलाई के अंक में ‘नरक में तब्दील रामनगर कॉलोनी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम सक्रिय हो गया. गुरुवार को मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने तकनीकी दल के सदस्यों के साथ इन कॉलोनियों के जल जमाव क्षेत्रों का दौरा किया.

इस दौरान लोगों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली. मेयर ने कहा कि क्षेत्रों में जल जमाव को दूर करने के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपये से बड़ा नाला का निर्माण शीघ्र ही कराया जायेगा. तकनीकी दल को तीन दिन के अंदर डीपीआर बना कर टेंडर निकालने का आदेश दिया गया.

महिलाओं ने अधिकारियों को घेरा
अधिकारियों के क्षेत्र में पहुंचते ही स्थानीय महिलाओं ने मेयर सहित अधिकारियों को घेर लिया. महिलाओं ने वर्षों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और काम जल्द नहीं करने पर खरी-खोटी सुनायी. मेयर व अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कराते हुए जल्द ही बड़ा नाला का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. मौके पर सहायक अभियंता गोवर्धन राम, कनीय अभियंता संजय कुमार, पार्षद श्रीकांत राय, लक्ष्मण प्रसाद, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे.
रामनगर, कैलाश नगर व भोजपुर कॉलोनी का मेयर, इइ व तकनीकी टीम ने किया दौरा

Next Article

Exit mobile version