कार्यक्रम की शुरुआत रोटेरियन डॉ परिंदा सिंह व आरती की गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई. स्वागत भाषण चास रोटरी के संस्थापक सदस्य संजय वैद ने दिया. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष उषा कुमार व निवर्तमान सचिव श्री सिंह ने विगत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम में विनय सिंह, अस्मिता, रीतू, अंजना, प्रिया, पूजा वैद, एसएस साहनी, कविता बंका, मंजीत सिंह, मनोज चौधरी, अनिल गुप्ता, अनिल कुमार, कमल तनेजा, सिद्धार्थ पारिख, अमरदीप कुमार, विनय सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना, विपिन कुमार, हरवंश सिंह, अमन मलिक आदि रोटेरियन मौजूद थे.
Advertisement
गरीबों को मुख्य धारा में ला रहा रोटरी
चास: रोटरी क्लब जनहित में बेहतर कार्य कर रहा है. समाज के अंतिम पंक्ति में शामिल लोगों को विकास के मुख्य धारा में लाने का काम कर रहा है. यह कहना है भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वह शुक्रवार की रात चास रोटरी के 15वें चेंजओवर डे समारोह को संबोधित कर रहे थे. चेकपोस्ट स्थित […]
चास: रोटरी क्लब जनहित में बेहतर कार्य कर रहा है. समाज के अंतिम पंक्ति में शामिल लोगों को विकास के मुख्य धारा में लाने का काम कर रहा है. यह कहना है भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वह शुक्रवार की रात चास रोटरी के 15वें चेंजओवर डे समारोह को संबोधित कर रहे थे. चेकपोस्ट स्थित मधुबन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने किया. उन्होंने कहा : इस संगठन को जनहित में योजना बनाकर और बेहतर कार्य करने की जरूरत है.
शपथ ग्रहण समारोह में रोटेरियन नीतेश मिश्रा को अध्यक्ष व रोटेरियन अरुण लोधा को सचिव पद का प्रभार सौंपा गया. निवर्तमान अध्यक्ष ऊषा कुमार व सचिव तेजपाल सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव सहित कार्यसमिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement