रचनात्मक सुझाव दें कर्मी : सिंह
बोकारो: बीएसएल के सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग, लौह जोन के कर्मियों के लिए गुरुवार को एक सुझाव मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन महाप्रबंधक (यांत्रिक) एसपी सिंह ने किया़ . उप महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक) आरके प्रभाकर, उप महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियंत्रण) टीपी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिक) ए टंडन सहित सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक, लौह जोन विभाग के वरीय […]
बोकारो: बीएसएल के सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग, लौह जोन के कर्मियों के लिए गुरुवार को एक सुझाव मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन महाप्रबंधक (यांत्रिक) एसपी सिंह ने किया़ . उप महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक) आरके प्रभाकर, उप महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियंत्रण) टीपी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिक) ए टंडन सहित सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक, लौह जोन विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
उद्घाटन करते हुए एसपी सिंह ने सुझाव मेला की महत्ता पर प्रकाश डाला. कर्मियों को रचनात्मक सुझाव देने का आह्वान किया. उन्होंने कर्मियों को उनके विभाग के उत्पादन व कार्य प्रणालियों के सुझाव के साथ ही सुरक्षा, गुणवत्ता व समयबद्घ अनुरक्षण से संबंधित सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया. टीपी सिंह ने बीएसएल की सुझाव योजना व इसके अंतर्गत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि की विस्तृत जानकारी कर्मियों को दी. अधिकारियों व कर्मियों ने 120 उपयोगी सुझाव दिये.