बोकारो क्लब: सीइओ ने की पौधरोपण अभियान की शुरुआत, कहा भविष्य भी संवारते हैं पौधे

बोकारो : पौधे जीवन ही नहीं भविष्य भी संवारते हैं. पेड़ों की लगातार कटाई की वजह से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या उत्पन्न हुई. असमय गरमी, बारिश व ठंड इसी का परिणाम है. पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा और हमारे समक्ष कई प्राकृतिक समस्याएं खड़ी हो गयी. इस समस्या से निबटने का एक ही उपाय है. पौध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:17 AM
बोकारो : पौधे जीवन ही नहीं भविष्य भी संवारते हैं. पेड़ों की लगातार कटाई की वजह से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या उत्पन्न हुई. असमय गरमी, बारिश व ठंड इसी का परिणाम है. पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा और हमारे समक्ष कई प्राकृतिक समस्याएं खड़ी हो गयी. इस समस्या से निबटने का एक ही उपाय है.
पौध रोपण कर प्राकृतिक को संतुलित करना जरूरी है. इससे हमारे भविष्य भी बेहतर होंगे. साथ ही आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होगी. यह बातें बीएसएल सीइओ पीके सिंह ने कही. श्री सिंह सोमवार को बोकारो क्लब सेक्टर पांच प्रांगण में पौध रोपण अभियान की शुरुआत की. सीइओ व अन्य अतिथियों ने पौधा लगा कर ग्रीन बोकारो, क्लीन बोकारो बनाने का संदेश दिया. बोकारो क्लब में इस वर्ष बरसात के मौसन में लगभग 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया.
प्रथम चरण में क्लब में लगे 200 पौधे : क्लब में पहले चरण में 200 पौध रोपण किया गये. इसमें अशोक, पॉम, गुलमोहर, अमलतास, सीजन पिनीया आदि के पौधे शामिल हैं. क्लब प्रबंधन की ओर से पौधों को पानी-खाद देने का प्रबंध किया गया है. बीजीएच के निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य), अधिशासी निदेशक (वित एवं लेखा) आर कृष्णस्वामी, महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) काजल दास, बोकारो क्लब के उपाध्यक्ष एसके सिंह, महासचिव विनय आनंद, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, निदेशक मंडल सदस्य, वनवासी कल्याण केंद्र के अजय कुमार, पल्लव पंडा, पी कुमार आदि ने एक-एक पौधा लगाया. अभियान में अशोक कुमार, धनंजय कुमार, एसएम ठाकुर, मो टी सलाम, जीवन दास, बानी मुखर्जी, ऋषिकांत गुप्ता, संदीप तुरी सहित क्लब कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version