23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की पहली सोमवारी: हर-हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ चास-बोकारो

बोकारो: सावन की पहली सोमवारी पर चास-बोकारो के शिवालय हर-हर महादेव से गूंज उठे. बाबा भक्तों ने धतूरा, बेल पत्र व फूल माला से भोले शंकर की पूजा-अर्चना की. शिवलिंग पर जल चढ़ाया. शाम में शिव मंदिरों की लाइटिंग और फूल माला से आकर्षक सजावट की गयी. आलम यह था कि शिवालयों में पांव रखने […]

बोकारो: सावन की पहली सोमवारी पर चास-बोकारो के शिवालय हर-हर महादेव से गूंज उठे. बाबा भक्तों ने धतूरा, बेल पत्र व फूल माला से भोले शंकर की पूजा-अर्चना की. शिवलिंग पर जल चढ़ाया. शाम में शिव मंदिरों की लाइटिंग और फूल माला से आकर्षक सजावट की गयी. आलम यह था कि शिवालयों में पांव रखने तक की जगह नहीं थी.
बोकारो, चास, चंदनकियारी, पिंड्राजोरा, भोजुडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार, बालीडीह के शिव मंदिरों में भी दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई मंदिरों में भजन-कीर्तन हुआ. शाम में भगवान शिव का रूद्राभिषेक सहित विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. शिवालयों के बाहर पूजन सामग्री की दुकान सजी थी.
यहां-यहां हुई पूजा : श्रीराम मंदिर सेक्टर-1, श्री ओंकारेश्वर शिव मंदिर सेक्टर-12, नवनाथ शिव मंदिर सेक्टर-9, शिव मंदिर आरपीफ बैरक, सेक्टर 6 स्थित निरंजन नाथ, शिव मंदिर रितुडीह, सोनाटाड़, सेक्टर 1, 8, 3, 2, 4, 5 सहित चास-बोकारो के अन्य मंदिरों में भोले शंकर की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन की सोमवारी की भक्ति दिखी.
धतूरा-बेलपत्र-फूल… : मंदिरों के बाहर धतूरा, बेल पत्र और फूल माला की दर्जनों दुकानें सजी थी. इसकी बिक्री बिक्री पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक हो रही थी. विक्रेता मंदिर के प्रवेश द्वार पर अपनी दुकान सजा कर बैठे थे. इनमें छोटे-छोटे बच्चों की संख्या अधिक थी. पूजन सामग्री की दुकान भी सजी थी. उधर, बोल बम सहित भोले शंकर के गीतों से चास-बोकारो गूंजता रहा.
रुद्राभिषेक… अष्टयाम…: श्रीराम मंदिर सहित चास-बोकारो के शिवालयों में शाम में भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया. उधर, श्रीराम मंदिर मार्केट सेक्टर-1 सहित कई स्थानों पर 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ. शिव भक्त भोले शंकर की भक्ति में डूबे रहे. शिवलायों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना हुई. देर शाम शिव मंदिरों में फूलों से भगवान शिव की विशेष सजावट की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें