बीएसएल में हुई थी 60 लाख के सामान की चोरी
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस संख्या दो से एचइसी कंपनी का 60 लाख रुपये मूल्य का केबल व अन्य उपकरण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी प्राथमिकी एचइसी कंपनी के पदाधिकारी सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 2185 निवासी भोला नाथ साहू ने सोमवार को माराफारी थाना में दर्ज कराया है. श्री […]
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस संख्या दो से एचइसी कंपनी का 60 लाख रुपये मूल्य का केबल व अन्य उपकरण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी प्राथमिकी एचइसी कंपनी के पदाधिकारी सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 2185 निवासी भोला नाथ साहू ने सोमवार को माराफारी थाना में दर्ज कराया है. श्री साहू के अनुसार, कंपनी को घटना की जानकारी गत 13 जून को मिली थी. इसके बाद चोरी गये समानों का आकलन कर मामला दर्ज कराया गया.
एचइसी कंपनी का एसएमएस दो में क्रेन की मरम्मत व विद्युत का काम चल रहा है. उक्त कार्य के लिये लाखों रुपये मूल्य का केबल व अन्य उपकरण संयंत्र के अंदर रखा गया था. समानों के रख रखाव की जिम्मेवारी एनपी कंस्ट्रक्शन नामक ठेका कंपनी को दी गयी थी. इसके बाद भी संयंत्र के अंदर से कंपनी का 60 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.