नावाडीह कस्तूरबा स्कूल से रात में भागी छात्रा

नावाडीह: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू उवि नावाडीह से नौवीं की छात्रा 17 वर्षीया जागो कुमारी रविवार की रात लगभग 10 बजे भाग गयी. सुबह खबर फैली तो विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कक्षा नौ की छात्रा असमा परवीन , रिंकी कुमारी व मनीषा कुमारी ने बताया कि रात में जागो कुमारी बिना खाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:18 AM
नावाडीह: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू उवि नावाडीह से नौवीं की छात्रा 17 वर्षीया जागो कुमारी रविवार की रात लगभग 10 बजे भाग गयी. सुबह खबर फैली तो विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कक्षा नौ की छात्रा असमा परवीन , रिंकी कुमारी व मनीषा कुमारी ने बताया कि रात में जागो कुमारी बिना खाना खाये अपने कमरे में सोने चली गयी. सभी छात्राओं के सो जाने के बाद वह बिना किसी को कुछ बताये मेन गेट से कूद कर भाग गयी. सुबह होने पर इसकी सूचना वार्डन सहित अन्य शिक्षिकाओं को दी गयी.

नावाडीह के ग्रामीणों ने बताया कि वह छात्रा देर रात से सुबह पांच बजे तक नावाडीह चौक स्थित आकाश गंगा होटल के समीप देखी गयी. इसके बाद सुबह लगभग छह बजे ऑटो से डुमरी की ओर चली गयी. सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे छात्रा के पिता पोखरिया पंचायत के बंशी टोला पारगोढा निवासी बिहारी मांझी और मां विद्यालय पहुंचे तब खोजबीन करने पर पता चला कि छात्रा अपने मामा घर गिरिडीह जिला के पीरटांड़ पहुंच गयी है.

पहुुंचे कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी, लगायी फटकार
मामले की सूचना पाकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, प्रमुख पूनम देवी, नावाडीह थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एसआइ आरएन प्रसाद, आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव वासुदेव शर्मा विद्यालय पहुंचे. छात्राओं से पूछताछ की तथा वार्डन सहित शिक्षकों व महिला गार्ड को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी. विधायक ने कहा कि ऐसी घटना हुई तो वार्डन पर कार्रवाई होगी. डीएसइ वीणा कुमारी, बीइइओ महेंद्र सिंह ने भी विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वार्डन कक्ष में बैठक कर विद्यालय की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. बैठक में वार्डन पूनम कुमारी, शिक्षिका ढोला मुखर्जी, प्रिया कुमारी, गार्ड चंपा देवी, पार्वती देवी, भैरव महतो आदि मौजूद थे.
पहले भी किया था भागने का प्रयास : छात्रा जागो कुमारी ने कुछ माह पूर्व दांत दर्द की शिकायत के बाद छुट्टी नहीं मिलने पर भागने का प्रयास किया था. बाद में गार्ड रामबालक सिंह पर मारपीट और परेशान करने का आरोप भी लगाया था. नावाडीह बीडीओ अरुण उरांव के समक्ष स्कूल में जेल की तरह रखने और जानवरों की तरह खाना देने की शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version