प्रभात खबर आपके द्वार: वार्ड आठ के लोगों ने बतायी अपनी समस्या, कहा टैक्स देने के बाद भी नहीं मिलती सुविधा

चास: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में इन दिनों अनगिनत बुनियादी समस्याएं हैं. इन समस्याओं से निजात दिलाने के प्रति अधिकारी व जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है. इसके कारण यहां के लोग व्याप्त बुनियादी समस्याओं से निजात पाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं. वार्ड क्षेत्र में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 10:11 AM
चास: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में इन दिनों अनगिनत बुनियादी समस्याएं हैं. इन समस्याओं से निजात दिलाने के प्रति अधिकारी व जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है. इसके कारण यहां के लोग व्याप्त बुनियादी समस्याओं से निजात पाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं. वार्ड क्षेत्र में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान रहते हैं. इसके बाद भी क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान दम तोड़ रहा है. वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. काफी दिनों से डंप स्थल से कचरा का उठाव नहीं किया गया है, जिसके कारण इन दिनों हो रही बारिश से कचरों से दुर्गंध निकल रहा है. इससे सुल्तान नगर, कर्बला रोड के लोग काफी परेशान हैं.
वार्ड नंबर आठ की समस्याओं को सुनने के लिये शुक्रवार को चास सुल्तान नगर स्थित कर्बला रोड में ‘प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. इसमें कर्बला रोड सहित अन्य कॉलोनी के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. सभी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि उदासीनता के कारण यहां स्वच्छ भारत अभियान फेल है.
कच्ची सड़क से आना-जाना करते हैं लोग : वार्ड क्षेत्र में मुख्य पथों को पीसीसी तो कर दिया गया है, लेकिन संपर्क पथ आज भी कच्चे हैं, जिसके कारण खासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुल्तान नगर व हाजी नगर में दो दर्जन से अधिक संपर्क पथ आज भी कच्चे हैं, जबकि यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय पार्षद के माध्यम से नगर निगम से फरियाद कर चुके हैं. इसके बाद भी नगर निगम कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसके कारण वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version