रिलीज के पहले कमा लिए 100 करोड़
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के बेहतरीन गाने दर्शकों को खूब लुभाते नजर आ रहे हैं. सिनेमा ट्रेड के एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि रिलीज के बाद फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी. इस साल फिल्म रेस2 […]
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के बेहतरीन गाने दर्शकों को खूब लुभाते नजर आ रहे हैं.
सिनेमा ट्रेड के एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि रिलीज के बाद फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी. इस साल फिल्म रेस2 ने सौ करोड़ रुपये कमाए हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म दो सौ करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म के गानों को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. बदतमीज दिल, बलम पिचकारी या फिर कबीरा सभी दर्शकों की जुबां पर चढे़ हुए हैं.
अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने रिलीज से पहले ही सौ करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म के सेटेलाइट अधिकार 28 करोड़, संगीत अधिकार 7 करोड़, ओवरसीज वितरण 11 करोड़ और वीडियो व अन्य अधिकार ढाई करोड़ रुपये में बिके हैं. अब बस शुक्रवार का इंतजार है, देखना होगा फिल्म रिलीज के बाद कितना धमाल मचाती है.