पथ विक्रेता विधेयक की अनदेखी कर रहा है प्रबंधन

बोकारो: फुटपाथ दुकानदारों के हित में भारत सरकार की ओर से ‘पथ विक्रेता विधेयक’ पास होने के बावजूद बीएसएल प्रबंधन दुकानदारों को व्यवस्थित करने की दिशा में पहल नहीं कर रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रबंधन सरकार के कानून को गलत ढंग से परिभाषित कर अपने वरीय अधिकारियों व जिला प्रशासन को भरमाने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 10:09 AM

बोकारो: फुटपाथ दुकानदारों के हित में भारत सरकार की ओर से ‘पथ विक्रेता विधेयक’ पास होने के बावजूद बीएसएल प्रबंधन दुकानदारों को व्यवस्थित करने की दिशा में पहल नहीं कर रहा है.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रबंधन सरकार के कानून को गलत ढंग से परिभाषित कर अपने वरीय अधिकारियों व जिला प्रशासन को भरमाने का प्रयास कर रही है.

दुकानदारों को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर आचार संहिता खत्म होने के बाद संघ प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. यह बातें बोकारो जिला दुकानदार संघ के अध्यक्ष निजाम अंसारी ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में कही. संघ के महासचिव रामू भाई ने कहा : स्थायीकरण के अभाव में चास-बोकारो के 10 हजार फुटपाथ दुकानदारों का भविष्य दावं पर लगा हुआ है. पथ विक्रेता विधेयक को बीएसएल प्रबंधन को हर हाल में लागू करना होगा.

Next Article

Exit mobile version