profilePicture

उद्यमियों की समस्याएं दूर करें : उद्योग निदेशक

बोकारो: राज्य के उद्योग निदेशक के रवि कुमार की अध्यक्षता में बियाडा में मंगलवार को ‘बिजनेस टू गवर्नमेंट’ स्कीम को लेकर बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य उद्यमियों को व्यवसाय व उद्यम चलाने में मदद करना है. बैठक में भाग लेने के लिए 22 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके अलावा भी कई उद्यमी अपनी समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 8:11 AM
बोकारो: राज्य के उद्योग निदेशक के रवि कुमार की अध्यक्षता में बियाडा में मंगलवार को ‘बिजनेस टू गवर्नमेंट’ स्कीम को लेकर बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य उद्यमियों को व्यवसाय व उद्यम चलाने में मदद करना है. बैठक में भाग लेने के लिए 22 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके अलावा भी कई उद्यमी अपनी समस्या लेकर बैठक में पहुंचे.

सबसे अधिक मामले वाणिज्य कर विभाग से जुड़े थे. उद्योग निदेशक ने वाणिज्य कर के पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने व समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया. बिजली से जुड़े मामलों के लिए विद्युत विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बियाडा में प्लॉट एलॉटमेंट के बाद कब्जा नहीं हो पाने की शिकायत भी की गयी.

उद्योग निदेशक ने कहा कि बियाडा उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायेगा. बियाडा एमडी सह बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि उद्यमियों की सरकार से जुड़े विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिया गया है. बैठक में वाणिज्य कर, लेबर, विद्युत, प्रदूषण, बियाडा, आपूर्ति विभाग के नोडल पदाधिकारियों के अलावा बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, एडीओ रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version