14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर सेवा भवन पर बोकारो कर्मचारी पंचायत का प्रदर्शन

बोकारो. बीएसएल स्कूलों की बंदी के खिलाफ बोकारो कर्मचारी पंचायत की ओर से मंगलवार को नगर सेवा भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व संगठन सचिव संजय कुमार झा ने किया. मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कुमार राकेश ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की नैतिक, सामाजिक व संवैधानिक जिम्मेवारी है कि […]

बोकारो. बीएसएल स्कूलों की बंदी के खिलाफ बोकारो कर्मचारी पंचायत की ओर से मंगलवार को नगर सेवा भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व संगठन सचिव संजय कुमार झा ने किया. मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कुमार राकेश ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की नैतिक, सामाजिक व संवैधानिक जिम्मेवारी है कि कर्मियों के बच्चों व आसपास के गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा सुविधा मुहैया कराये. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. इसमें प्लांट में भ्रष्टाचार रोकने, शिक्षा व चिकित्सा व अन्य सुविधाओं में कटौती नहीं करने, विस्थापित व गैर विस्थापित को स्थायी रूप से काम देने आदि की मांग है. डॉ आलीम, देवकी चौधरी, एजी पांडे, साधु शरण सिंह, काशी नाथ यादव, दिलीप सिंह, उपेंद्र कुमार मौजूद थे.
आश्रित संघ का अर्धनग्न प्रदर्शन आज :नियोजन की मांग को लेकर 19 जुलाई को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष बोकारो इस्पात मृत कर्मचारी आश्रित संघ फिर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी संघ के मंटू महतो ने दी.
रैयत संघ की बैठक : विस्थापित ऑयल फिल्टर पौंड रैयत संघ की बैठक सेक्टर-9 में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष चौहान महतो व संचालन प्रदीप महतो ने किया. बोकारो प्रबंधन द्वारा विस्थापितों पर मुकदमा करने का निंदा की गयी. अंटू महतो, बासुदेव सोरेन, जर्नादन महतो, सरयू महतो, सुरेश मंडल, संजीव कुमार, प्रतीक महतो, राजीव रंजन मौजूद थे.
सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स की सभा : सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स की ओर से मंगलवार को सीइजेड गेट के समक्ष सभा की गयी. महामंत्री देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा : प्रबंधन लगातार मजदूरों की सुविधाओं में कटौती कर रहा है. सभा में जेएन सिंह, ब्रजेश कुमार, केडी पंडित, जगदीश कर्मकार, संजय, केएन सिंह आदि मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें